उज्जैन। अहमदाबाद में आयोजित 37 वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स चैस चैंपियनशिप में केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन की प्रतिभावान खिलाड़ी चार्वी मेहता मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन में देते हुए बताया कि 20 से 28 सितंबर तक आयोजित चैंपियनशिप में देश के विभिन्न प्रांतों से 19 वर्ष आयु समूह के 400 से अधिक खिलाड़ी एवं अधिकारी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियम अनुसार स्विस पद्धति से 11 चक्रों में आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय की इससे पूर्व भी चार्वी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त करने के साथ ही तृतीय फिजिकली चैलेंज्ड राष्ट्रीय चैस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित कर चुकी है। चार्वी को शतरंज खिलाड़ी व तकनीकी विशेषज्ञ अरबाज खान एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी श्री ओम प्रकाश कंवल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Comments