उज्जैन। श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर समिति द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला परिसर स्थित अति प्राचीन श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर का जीर्णोद्वार पश्चात नित्य पूजन-अर्चन, आरती, भण्डारे आदि का आयोजन निरन्तर किया जाता रहा है। इसी क्रम में समिति द्वारा दस दिवसीय आयोजन गणेश चर्तुदशी से प्रारम्भ कर उसका समापन आज अनंत चर्तुदशी के अवसर पर गणेशजी को छप्पन भोग लगाकर किया गया ।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव, कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय, संघ प्रमुख श्री गिरीश भालेराव, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री किशोर खण्डेलवाल, समाजसेवी शैलेन्द्र कलवाड़िया, महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ दिलीप सोनी, कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर डा डी एम कुमावत, डॉ क्षमाशील मिश्रा, विश्वनाथ सोमण, मिश्रीलाल चौधरी, महिपालसिंह चौहान, अशोक चौधरी, पवन पाटीदार, सुनील विजयवर्गीय, सोनी रतलामवाला, डा नरेन्द्र गोमे, महेश तिवारी, दीपकपुरी गोस्वामी, अकील खांन आदि उपस्थित थे।
जानकारी संस्था के संस्थापक एडव्होकेट संजय नाहर सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय कार्य परिषद ने दी।
Comments