उज्जैन। आप पार्टी उज्जैन ने क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई। साथ ही ईदमिलादुन्नबी के पर्व पर आम आदमी पार्टी के मुस्लिम पदाधिकारी को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया।
संत शिरोमणि आश्रम खकचोक पर शाहिद भगत सिंह की 116 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के फोटो पर माला चढ़ाकर की गई और देश की सीमा पर शहीद हुए सैनिक को याद किया गया। लोकसभा प्रभारी महेश मनचंदिया ओर लोकसभा सचिव संतोष वर्मा ने पार्टी के शहर अध्यक्ष की पत्नी का निधन होने पर श्रद्धांजलि देकर दो मिनिट का मौन रखा ओर ईदमिलादुन्नबी के पर्व पर लोकसभा उपाध्यक्ष हाजी मुस्ताक ओर नासिर बेलिम का हार -श्रीफल से स्वागत किया गया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक बिजोरे ने दी है।
कार्यक्रम में लोकसभा सह सचिव निवेदिता गंभीर, महिला जिला अध्यक्ष भारती माधव, ओबीसी अध्यक्ष छोटेलाल परिहार , ग्रामीण उपाध्यक्ष दिलीप परिहार, दुर्गेश सहित आदि पदाधिकारी शामिल हुए।
Comments