राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिन्दी परिवार इकाई उज्जैन द्वारा महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर समारोह में आभासी संगोष्ठी महात्मा गांधी और हिंदी भाषा में परिचर्चा दिनांक 01 अक्टूबर रविवार सायं 6 बजे आयोजित होगी।
यह जानकारी आयोजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुन्दर लाल जौशी सूरज ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी 259 वी के मुख्य अतिथि अध्यक्षता डॉ. अरुणा शुक्ला राष्ट्रीय संयोजक मुख्य अतिथि उपमा आर्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ विशिष्ट अतिथि डॉ चेतना उपाध्याय अजमेर प्रमुख वक्ता डॉ वर्षा सिंह मुम्बई विशिष्ट वक्ता डॉ प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव कवयित्री डॉ. शहाबुद्दीन शेख शिक्षाविद् पुणे, गरिमा गर्ग पंचकुला, डॉ. अरुणा सराफ इंदौर डॉ. निशा शर्मा, प्रिया गुप्ता, डॉ. मीना अग्रवाल, डॉ. बबीता मिश्रा होगी। आमंत्रित कवि कमलेश दवे सहज सुंदरलाल जोशी, डॉ. अनीता गोतम आगरा डॉ. मुक्ति शर्मा, डॉ. परमिता षडंगी, डॉ.कृषणा जोशी इन्दौर डॉ सवाति श्रीवास्तव शशि त्यागी रहेगी। संगोष्ठी की संयोजक डॉ. अरूणा सराफ, स्वागत गान डॉ निशा शर्मा , प्रस्तावक शैली भागवत इंदौर समारोह संचालक श्वेता मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन पुष्पा गरोठिया देगी।
राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल बनाने की अपील डॉ. शहेनाज शेख, डॉ. मुक्ति शर्मा कश्मीर डॉ. सुनीता मंडल, कविता प्रभा, डॉ. मीना अग्रवाल, डॉ. रश्मि चौबे, आर्यावर्ती सरोजा, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. कृष्णा जोशी, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, संध्यासिंह आदि ने की है।
Comments