भोपाल। अपनी मांग को शासन तक पहुंचाने के लिए आयुष शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के दिन आयुष रैली निकाली, जिसमें खुशीलाल महाविद्यालय होम्योपैथी और यूनानी महाविद्यालयों के सभी प्रोफेसर के साथ-साथ अपने शिक्षकों की मांग के समर्थन में भारी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल हुए।
सभी शिक्षक ढोल नगाड़ों के साथ वेतन संशोधन की अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुए खुशीलाल चिकित्सालय से निकलकर नेहरू नगर से होते हुए पीएनटी चौराहे तक पैदल पहुंचे, जिसमें महिला प्रोफेसर भी शामिल थीं।
रैली की शुरुआत में खुशीलाल चिकित्सालय कैंपस में आज शिक्षक दिवस के दिन श्री एस. राधाकृष्णन जी की फोटो पर माल्यार्पण भी किया गया। प्रदेश के सभी आयुष शिक्षक पिछले कई दिनों से वेतनमान संशोधन की अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Comments