भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल ऑउटसौर्सेड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) के लिए स्किलिंग सेंटर प्रारम्भ करने जा रहा है। इस सेंटर में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से रिलेटेड हर तरह की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस स्किल सेंटर के रोडमैप बनाने हेतु देशभर के जाने माने विशेषज्ञों ने आज एक कार्यक्रम में अपने सुझाव एवं रूपरेखा प्रस्तुत की। इस सेंटर के माध्यम से इंडस्ट्री रेडी मैनपावर तैयार की जाएगी एवं स्टूडेंट्स , टीचर्स एवं इंडस्ट्री में कार्यरत लोगों को भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा कि, आज दुनिया सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की ओर देख रही है। कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप के महत्व को दुनिया ने समझा। कोरोना काल में सेमीकंडक्टर चिप का संकट पैदा हो गया था, ग्लोबल चिप सप्लाई शॉर्टेज के कारण दुनियाभर की कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स, व्हीकल्स, स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट बनाने में होता है।
इस अवसर पर एक्सपर्ट के रूप में डॉ डी एन सिंह एवं डॉ बी आर सिंह ने सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट , चिप मैन्युफैक्चरिंग , जॉब्स , बाजार की सुलभता , इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड , फाइनेंसियल सस्टेनेबिलिटी , पैकेजिंग प्रोसेस , टेस्टिंग आदि विषयों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम में प्रो राजेश्वरी शिवगुण्ड़े , प्रो आशीष देशपांडे , प्रो पी के पुरोहित, प्रो सुब्रत रॉय , प्रो ए एस वाल्के , प्रो आर पी खंबायत, प्रो अंजलि पोटनीस उपस्थित थे।
Comments