उज्जैन। सतत अभिमुखीकरण श्रृंखला के अंतर्गत पं जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (JNIBM), विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में बुधवार, 27 सितम्बर, 2023 को तकनीकी कौशल वर्धन विशिष्ट परिसंवाद का आयोजन हुआ। कार्यशाला में निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता, डॉ. नयनतारा डामोर, श्री राकेश खोती ने टाटा ट्रस्ट प्रतिनिधि पूजा राठौर का स्वागत किया।
कार्यशाला में विद्यार्थियों को तकनीकी सूचना प्रौद्योगिकी कौशल विकास के संबंध में विभिन्न 8 प्रकारों के वैल्यू एडेड निशुल्क सर्टिफिकेशन की बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ रोचक प्रस्तुति दी गयी। उपस्थित विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्री सर्टिफिकेट अर्जित करने हेतु डॉ. मेहता एवं श्री राकेश खोती द्वारा भी प्रेरित किया गया। महिमा बागड़िया, प्रियांशी राठौर, ऐश्वर्या डाबी, कबीर श्रीवास्तव ने परिसंवाद सत्र में स्वागत संचालन एवं आभार दायित्व निर्वहन किया।
Comments