उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में उज्जैन इंक्यूबेशन सेंटर ने स्टार्टअप्स के संबंध में जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य आग्रही उद्यमियों को उनके नवाचारात्मक विचारों को सफल स्टार्टअप में परिवर्तित करने के बारे में मार्गदर्शन करना था।
इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान, यूआईसी टीम ने इंक्यूबेशन के मुख्य कार्यों और उसके उद्यमियों को कैसे समर्थन प्रदान करता है, इसके बारे में जानकारी दी। 25-27 सितंबर को कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में होने वाली तीन दिन की कार्यशाला के बारे में भी चर्चा की गई, जिसमें विचारों को सफल स्टार्टअप में बदलने की कला पर ध्यान केंद्रित होगा। इस जागरूकता कार्यक्रम को यूआईसी की ओर से डॉ. करण सिंह वर्मा और डॉ. रितेश ने संबोधित किया।
इस कार्यक्रम के सूत्रधार कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश टेलर थे। इस अवसर पर पुष्पेंद्र घोष, शोभा मालवीय, उमा पाटीदार, डॉ. अनीता यादव एवं डॉ. राजेश परमार उपस्थित रहे।
Comments