कृषि में शोध विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में कृषि में शोध विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रथम दिन मेडिकैप्स विश्वविद्यालय इंदौर से डॉ. सुहाना पुरी गोस्वामी ने ऑर्गेनिक फार्मिंग विषय पर तथा सेज विश्वविद्यालय, इंदौर से डॉ. नीरज पाली ने हॉर्टिकल्चर विषय पर व्याख्यान दिए।
कार्यशाला के द्वितीय एवं अंतिम दिन प्रोफेसर आई के मंगल, विभाग अध्यक्ष, सांख्यिकी विभाग, माधव विज्ञान महाविद्यालय ने कृषि विज्ञान में शोध हेतु सांख्यिकी की विभिन्न विधियां के उपयोग पर विशेष व्याख्यान दिया इस व्याख्यान में उन्होंने सांख्यिकी तकनीक का उपयोग कर जैविक खेती की उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता का अध्ययन करने पर जोर दिया कार्यशाला के द्वितीय दिन सांख्यिकी अध्ययनशाला की डॉ. अनीता यादव ने डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट विषय पर अपने विचार रखे।
कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजेश टेलर ने समापन अवसर पर कृषि शोध में सांख्यिकी के महत्व को बताया कार्यक्रम का संचालन डॉ. रुचि यादव ने किया तथा आभार डॉ. राजेश परमार ने व्यक्त किया किया।
इस कार्यशाला में शोभा मालवीय, रीना परमार, पुष्पेंद्र घोष, प्रभु दयाल पवार शिवम शक्तिवार विकास खत्री एवं मृणाल शाह उपस्थित रहे।
Comments