JNIBM में छप्पन भोग महाप्रसादी नैवेद्य एवं शहीद-ए-आजम स्व.भगतसिंह की 116वीं जयंती के साथ बहुआयामी आयोजन संपन्न
गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ की उल्लासमय भावना के साथ
उज्जैन। गणेशोत्सव 2023 के अंतर्गत एमबीए संस्थान के महाराजा भगवान गणपति को 56 भोग की महाप्रसादी नैवेद्य पं जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (JNIBM), विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के समस्त परिवार द्वारा अर्पित की गई। इस अवसर पर विभिन्न सुस्वादु 56 व्यंजनों के महाभोग नैवेद्य अर्पित किया गया। नवप्रवेशित प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों, स्टाफ मेंबर्स, शिक्षकों, लगभग 3 दशकों से अधिक समय तक संस्थान, विक्रम विवि से जुड़ी रही से. नि. कार्या. अधीक्षक, समाजसेवी महिला/बाल /मानव अधिकार संगठनों से जुड़ी डा. संध्या सक्सेना, विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि एवं सांख्यिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. राजेश टेलर की विशिष्ट उपस्थिति में जेएनआईबीएम के महाराजा को विधिपूर्वक बिदाई दी।
द्विसप्ताह से निरंतर जारी अभिमुखीकरण/ मैत्रीय मिलन के चरण में सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया, वही 2021- 23 बैच के उपस्थित विद्यार्थियों को सुखद भविष्य की शुभकामनाओं के साथ भावभीनी बिदाई भी दी गई। विभिन्न चरणों में संजोए इस बहुआयामी आयोजन के अंतिम चरण में संस्थान निदेशक प्रो.डा. धर्मेंद्र मेहता, प्रो.डा.राजेश टेलर, संकाय सदस्यगण डा.सचिन राय निदेशक , भारत अध्ययन केंद्र एवं डा.नयनतारा डामोर ने शहीद-ए-आजम स्व.भगत सिंह की 116वीं जयंती पर संस्थान परिवार की ओर से सादर स्मरण नमन व्यक्त किए।सभी उपस्थितो ने भारत मां के वीर सपूत के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आभार प्रदर्शन एमबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया।
Comments