राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 165वीं अन्तरराष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी दिनांक 19 अक्टुबर 2023 गुरूवार सायं 5 बजे होगी जिसमें संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रदान करेंगे ।।। अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय नवरात्रि : सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार तथा माँ दुर्गा की आराधना और उपासना पर्व का महत्व पर अतिथि वक्ता विचार प्रस्तुत करेंगे।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव एवं संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल ओस्लो(नार्वे), रमा शर्मा (जापान), गोपाल बघेल ‘मधु‘ (कनाडा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, श्रीमती सुवर्णा जाधव पुणे, डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, श्रुति सिन्हा आगरा, डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर, डॉ. तृप्ति शर्मा बैंगलोर, अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन, मुख्य वक्ता डॉ. हरिसिंह पाल, विशिष्ट वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख, मुख्य संयोजक पुणे एवं डॉ. प्रभु चौधरी रहेंगे। विशेष वक्ता श्री सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘, डॉ. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी नागदा, डॉ. दीपिका सुतोदिया गुवाहाटी, ज्योति तिवारी इन्दौर, डॉ. प्रिया मयेकर थाणे, पूजा भारद्वाज गाजियाबाद, डॉ. रजिया शेख नांदेड, डॉ. भावना सिंह मेरठ, उषा श्रीवास्तव दिल्ली, ममता सिंह, भावना सांवलिया राजकोट, ज्योति महाजन दिल्ली, रजनी प्रभा पटना, परामिता षडंगी, मुम्बई सुमंगला सुमन, शैली भागवत इन्दौर, डॉ. अनिता गौतम आगरा आदि नवरात्रि में माँ की आराधना पर कविता पाठ करेगी।
संगोष्ठी आयोजक डॉ. निशा शर्मा बरेली, सहआयोजक बबली सिन्हा वान्या एवं स्वागताध्यक्ष डॉ. अरूणा शुक्ला, सहसंयोजक डॉ. शहेनाज शेख नांदेड, प्रस्तावना डॉ. अनसूया अग्रवाल, सरस्वती वंदना डॉ. संगीता पाल, स्वागत गीत डॉ. अरूणा सराफ, संगोष्ठी संचालक डॉ. रश्मि चौबे तथा आभार श्वेता मिश्र करेगी।
संगोष्ठी में उपस्थित होने की अपील संस्था के विमल कुमार जैन डॉ. अशोक कुमार भार्गव, डॉ. शैल चन्द्रा, संगीता केसवानी, डॉ. कृष्णा जोशी, प्रभा बैरागी, पूर्णिमा शर्मा, सुषमा गर्ग, नीतू ठाकुर, मनीषा खेडेकर, गरिमा गर्ग, संध्या सिंह, डॉ. सुनीता मंडल, तुलिका सेठ आदि ने की है।
Comments