उज्जैन। विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी तथा विक्रम विश्वविद्यालय वाणिज्य अध्ययनशाला के संकाय सदस्य डॉ. आशीष मेहता गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में अंपायर की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की सूची में शामिल डॉ. मेहता प्रदेश के एकमात्र अंपायर है जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंपायर की भूमिका का निर्वहन कर उज्जैन व प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
यह जानकारी वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने देते हुए बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं भारतीय ओलंपिक संघ की अगुवाई में आयोजित नेशनल गेम्स के अन्तर्गत मल्लखंब चैंपियनशिप 26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें मल्लखंब के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. आशीष मेहता को भारतीय ओलंपिक संघ व मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। डॉ.मेहता योग एवं मल्लखंब के क्षेत्र में राष्ट्र के शीर्षस्थ खिलाड़ी रहने के साथ ही उत्कृष्ट प्रशिक्षक भी हैं। इनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं।
शुभम चौऋषिया ने बताया कि, डॉ. मेहता की गौरवमई उपलब्धि पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस. के. मिश्रा, निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. वीरेंद्र चावरे ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।
उल्लेखनीय है कि विगत 25 वर्षों में 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की स्पर्धाओं में चीफ अंपायर की भूमिका निभा चुके डॉ मेहता ने मल्लखंब खेल की पहचान देश-विदेश में बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ. मेहता के नेतृत्व में शहर के खिलाडियों ने कलर्स टीवी पर प्रसारित रियलिटी शो "इंडियाज गॉट टैलेंट", इंडिया बनेगा मंच, सोनी टीवी पर प्रसारित "एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा" सहित विभिन्न राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय चैनलों पर मल्लखंब का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर भारत के इस देशज खेल को भारत के प्रत्येक गांव, घर सहित 170 से अधिक देशों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
Comments