उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईआईपीएस) डिपार्टमेंट में नवरात्रि के पावन पर्व पर डांडिया रास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एमबीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और साथ ही अनेक रंगारंग गरबे की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के शिक्षकगण द्वारा माता जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया।
डॉ. नागेश पाराशर, समन्वयक, आईआईपीएस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को कार्यक्रम से पहले इस तरह के आयोजनों का औचित्य बताते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन अप्रत्यक्ष संचार (Informal Communication) के रूप में बेहतर सकारात्मक परिणाम देते है जो एमबीए शिक्षा का एक व्यावहारिक पहलू भी है।
शुभम चौऋषिया ने बताया कि, स्वागत भाषण डॉ. टीना यादव द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु गरबा किंग, गरबा क्वीन, बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट ड्रेस अप का पुरस्कार भी दिया गया। संस्थान के शिक्षकगण डॉ. निधि चौहान व डा. नेहा वर्मा मौजूद थे । जानकारी विभाग के निदेशक डॉ. एस. के. मिश्रा द्वारा दी गई।
|
गरबा किंग
|
|
बेस्ट परफॉर्मेंस |
|
बेस्ट ड्रेस अप |
|
गरबा क्वीन |
Comments