विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें प्रायोगिक ज्ञान होना आवश्यक, जिसके लिए विश्वविद्यालय हर संभव प्रयास करेगा- कुलपति प्रो पांडेय
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने उज्जैन स्थित अमूल प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अमूल कंपनी के साथ विक्रम विश्वविद्यालय एम ओ यू करेगा।
विक्रम विश्वविद्यालय में हाल के वर्षों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके रचनात्मक और सृजनात्मक शक्तियों को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगार याचक नहीं, अपितु रोजगार जनक बनाने के लिए प्रयासरत है।
इसी शृंखला में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने उज्जैन स्थित अमूल प्लांट का भ्रमण कर वहाँ के अधिकारियों से विद्यार्थियों को प्लांट से निरंतर रूप से जोड़े रखने की अपील की। कुलपति जी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कई विभाग जैसे बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी आदि विषय के विद्यार्थी यहा पर अपने विषय के अनुसार ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं और अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।
माननीय कुलपति जी ने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय अमूल प्लांट के साथ एम ओ यू करेगा जिससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी वहाँ इंटर्नशिप कर सके और भविष्य में विद्यार्थियों को यहां रोजगार का अवसर भी मिल सके। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जो उनके लिए लाभकारी होगा।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने इसे एक अत्यंत सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थी हित के कार्यों के लिए संकल्पित है।
Comments