उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईआईपीएस) विभाग में लगातार तीसरी बार विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप तथा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें परफेक्ट जॉब कंसलटेंसी द्वारा विद्यार्थियों को मार्केटिंग व एच.आर. स्पेशलाइजेशन में इंटर्नशिप के साथ-साथ जॉब अपॉर्चुनिटी भी दी गई। परफेक्ट जॉब कंसलटेंसी से आए अर्पित जैन एवं पुनीत जैन सर द्वारा विद्यार्थियों को मार्केटिंग तथा एच.आर. में अवसरों के बारे में समझाया गया।
शुभम चौऋषिया ने बताया कि, कार्यक्रम का प्रारंभ विभाग के समन्वयक डॉ. नागेश पाराशर द्वारा अतिथियों के स्वागत से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा वर्मा द्वारा तथा आभार डॉ. निधी चौहान द्वारा दिया गया। विभाग की शिक्षिका डॉ टीना यादव उपस्थित रही। जानकारी विभाग के निदेशक डॉ. एस. के. मिश्रा द्वारा दी गई ।
Comments