Skip to main content

“राष्ट्रीय डाक सप्ताह” मनाया जा रहा है

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏

इंदौर। पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र श्रीमति प्रीती अग्रवाल द्वारा पत्रकार वार्ता में आज बताया गया कि, डाक विभाग द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर को “विश्व डाक दिवस” मनाया गया । इंदौर डाक परिक्षेत्र अंतर्गत सभी संभागों  में अलग-अलग गतिविधिया आयोजित की गई । विभाग द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर सम्माननीय ग्राहक और मीडिया के बीच इंडिया पोस्ट की भूमिका और गतिविधियों के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने हेतु “राष्ट्रीय डाक सप्ताह” मनाया जा रहा है  ।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह अंतर्गत विभाग द्वारा निम्न गतिविधियों के आयोजन किए जा रहे है ।

• दिनांक 10 अक्टूबर - वित्तीय सशक्तिकरण दिवस

इस दिवस पर विभिन्न डाकघरों विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रो के डाकघरो में वित्तीय साक्षरता हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया जावेगा व बचत को प्रोत्साहित करने के लिये मेला का आयोजन किया जावेगा ।

• दिनांक 11 अक्टूबर - फिलाटेली दिवस

इन्दौर जीपीओ में एक दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जावेगा तथा शेष संभागों के द्वारा विभिन्न स्कूलो में फिलाटेली आधारित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा ।

• दिनांक 12 अक्टूबर - मेल्स एवं पार्सल डे

डाकघर के वर्तमान ग्राहको से मीटिंग व डाक वितरण की गुणवत्ता में सुधार के लिये कर्मचारियों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जावेगा ।

• दिनांक 13 अक्टूबर - अंत्योदय दिवस

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में आधार केम्प का आयोजन, बच्चियों के लिये सुकन्या समृद्धि खाते के केम्प का आयोजन, व्यवसायिक संस्थानो, फेक्ट्री  कामगारो, कर्मचारियों के लिये ग्रुप इंश्योरेन्स स्कीम व हास्पि केश स्कीम के केम्प का आयोजन किया जावेगा साथ ही साथ उनकी छोटी बीमा पालिसी हेतु केम्प का आयोजन भी किया जावेगा ।


हर घर तिरंगा अभियान

आजादी के अमृत महोत्सव के इस अविस्मरणीय कालखंड में हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य सभी देशवासियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान एवं एकता को बढ़ावा देने हेतु  किया गया है, इसमें अधिकतम जनभागीदारी हेतु विभाग द्वारा प्रभातफेरी, बाइक रैली, पोस्टर, सेल्फी पाइंट द्वारा प्रचार-प्रसार किया व 2 लाख 52 हजार से अधिक तिरंगे वितरित किये है ।  


बचत बैंक योजना

आमजन को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें छोटी बचत हेतु जागरूक करते हुए वित्तीय वर्ष 22-23 में विभाग द्वारा 5 लाख और इस वित्तीय वर्ष में  2 लाख से अधिक ग्राहकों को वित्तीय समावेशन से जोड़ा और लघु बचत के लिये प्रेरित किया है । बचत बैंक खाते में एटीएम एवं ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा भी दी जा रही है।

इसी के साथ डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के माध्यम से डोर स्टेप बैंकिग सेवा भी प्रदान कर रहा है जिसमें   बैंक खाता खोलने, जमा, निकासी, फंड ट्रान्सफर, बिल भुगतान आदि की सुविधा उपलब्ध है । यह सुविधा पोस्टमेन, ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से इन्दौर परिक्षेत्र के हर जिले, कस्बे और गांव के नागरिकों के लिए उपलब्ध है । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी तरह के डिजीटल ट्रांजेक्शन को उपलब्ध कराने वाला यह अकाउंट मात्र 149/- रूपये में खोला जा सकता है और इसमें अन्य बैंको की तरह मीनिमम डिपाजिट की कोई बाध्यता नही है । इन्हीं खूबियों के चलते इस वर्ष मात्र दो माह में 1 जुलाई से 31 अगस्त 23 तक लगभग 6 लाख नये ग्राहको ने इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के प्रीमियम खाते खुलवाए है । यह सभी खातें पेपरलेस सुविधा के साथ खोले गये है और डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिये एक बहुत बड़ा कदम है ।


डाक जीवन बीमा

भारतीय डाक विभाग द्वारा सन 1884 से डाक जीवन बीमा एवं 1995 से ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना प्रारम्भ की गई है । डाक जीवन बीमा का लाभ डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, स्कूल / कॉलेज / बैंक के कर्मचारी, प्राइवेट कंपनी (एनएसई एवं बीएसई में रजिस्टर्ड)  के कर्मचारी साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त व्यक्ति भी डाक जीवन बीमा पॉलिसी का लाभ ले सकते है।  

इस वित्तीय वर्ष में 22 हजार लोगो ने डाकघर की बीमा योजनाओं का लाभ लिया ।  डाकघर की बीमा योजनाएं सबसे कम प्रीमियम में सबसे अधिक बोनस देती है । बीमा हेतु लोगो को जागरूक करने के लिये विभिन्न अभियान व मेला/केम्प भी चलाये जाते है । इन्दौर परिक्षेत्र में श्रावण बचत एवं निवेश महोत्सव व मंगलमूर्ति बीमा महोत्सव अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को बीमा के प्रति प्रोत्साहित करना था क्योकि यह उनके व उनके परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिये बहुत आवश्यक है । इसी प्रकार भारतीय डाक इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के माध्यम से विशेष बीमा ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (जीएजी) उपलब्ध कराता है । ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी  में न्यूनतम राशि 399/- में 10 लाख का बीमा किया जा रहा है जो की असंगठित क्षेत्र की जनता में बहुत लोकप्रिय हो रहा है । परिक्षेत्र में अभी तक 16252 पालिसी की जा चुकी है एवं  48 जीएजी पालिसीधारक को क्लेम का भुगतान किया गया है जो कि उनके परिवार के लिये एक बड़ी आर्थिक सहायता का आधार बना है ।

इसके अतिरिक्त आमजनता को हॉस्पिटल के दैनिक खर्चो की चिंता से मुक्त करने हेतु एक हास्पि-केश योजना प्रारंभ की गई है जिसमें बहुत ही न्यूनतम शुल्क 299/- के साथ हास्पिटल के भारी खर्च से राहत मिलती है ।


आधार अपडेशन

आईपीपीबी यूआईडीएआई के साथ में चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (सीईएलसी) की सेवा प्रदान कर रहा है । यह एंड्रायड आधारित एप्लिकेशन है, जिसके जरिए बच्चों का नामांकन, मोबाइल नंबर अपडेट और आधार सर्च जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इन्दौर परिक्षेत्र में 142 डाकघरों में आधार केन्द्र का संचालन किया जा रहा है । इन केन्द्रो पर आधार इनरालमेंट, अद्यतन की सुविधाए ग्राहकों को दी जा रही है ।

वित्त वर्ष 22-23 में इन्दौर परिक्षेत्र में लगभग 1 लाख 75 हजार ट्राजेक्शन किये गये है । और इस वित्तीय वर्ष में सितंबर माह तक 1,49,826 ट्राजेक्शन हो चुके है ।

ग्राहकों से आग्रह है कि यदि आपके आधार इनरालमेंट की अवधि 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तो आप निकटतम डाकघर में आधार केन्द्र पर जाकर आधार अद्यतन करवा लेवें ।


पार्सल बुकिंग सेवा

मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा : - पार्सल ग्राहकों को बेहतुर सुविधाएं देने के उद्देश्य से ग्राहकों को घर बैठे पार्सल बुकिंग की सुविधा प्रदान करने हेतु मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा प्रारंभ की है । इन्दौर परिक्षेत्र में यह सुविधा वर्तमान में इन्दौर व उज्जैन शहर में प्रारंभ हो चुकी है शीघ्र ही परिक्षेत्र के सभी जिला मुख्यालय में इस सुविधा का विस्तार प्रस्तावित है ।

इसी के साथ पार्सल ग्राहकों की सुविधा के लिए डाक घरों में डेडीकेटेड काउंटर भी प्रारम्भ किए गए है एवं इंदौर जीपीओ में पार्सल पेकेजिंग की सुविधा भी दी जा रही है, जो की परिक्षेत्र के सभी मुख्य डाकघरों में शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।


डाक निर्यात केंद्र

निर्यात संबंधी प्रक्रिया के लिये डाक विभाग का डाक निर्यात केन्द्र निर्यातको को डाक को विदेशो में प्रेषण करने में, पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट (पीबीई) एवं अन्य दस्तावेजों को पूरा करने में मदद करता है । इन्दौर परिक्षेत्र में अभी 20 डाक निर्यात केन्द्र प्रारंभ किये गये है ।


वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था

वरिष्ठ नागरिक/ग्राहकों के लिए पृथक काउंटर की सुविधा इंदौर जीपीओ में भूतल पर उपलब्ध है। अतिशीघ्र इन्दौर नगर एच.ओ. में भूतल पर वरिष्ठ नागरिक बचत बैंक काउंटर की सुविधा प्रारंभ की जा रही है ।


रोजगार मेले का आयोजन

इन्दौर डाक परिक्षेत्र के इन्दौर नगर संभाग में दिनांक 26 सितंबर 2023 को रोजगार मेले का आयोजन बास्केटबाल काम्पलेक्स इन्दौर में किया गया था जिसमें 86 ग्रामीण डाक सेवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए ।

✍ राधेश्याम चौऋषिया 

Radheshyam Chourasiya

Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...👇

Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर

"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇

https://www.bkknews.page

"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...👇https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar

🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩 

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

अमरवीर दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात। - प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा माई ऐड़ा पूत जण, जेहड़ा दुरगादास। मार मंडासो थामियो, बिण थम्बा आकास।। आठ पहर चौसठ घड़ी घुड़ले ऊपर वास। सैल अणी हूँ सेंकतो बाटी दुर्गादास।। भारत भूमि के पुण्य प्रतापी वीरों में दुर्गादास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718)  के नाम-रूप का स्मरण आते ही अपूर्व रोमांच भर आता है। भारतीय इतिहास का एक ऐसा अमर वीर, जो स्वदेशाभिमान और स्वाधीनता का पर्याय है, जो प्रलोभन और पलायन से परे प्रतिकार और उत्सर्ग को अपने जीवन की सार्थकता मानता है। दुर्गादास राठौड़ सही अर्थों में राष्ट्र परायणता के पूरे इतिहास में अनन्य, अनोखे हैं। इसीलिए लोक कण्ठ पर यह बार बार दोहराया जाता है कि हे माताओ! तुम्हारी कोख से दुर्गादास जैसा पुत्र जन्मे, जिसने अकेले बिना खम्भों के मात्र अपनी पगड़ी की गेंडुरी (बोझ उठाने के लिए सिर पर रखी जाने वाली गोल गद्देदार वस्तु) पर आकाश को अपने सिर पर थाम लिया था। या फिर लोक उस दुर्गादास को याद करता है, जो राजमहलों में नहीं,  वरन् आठों पहर और चौंसठ घड़ी घोड़े पर वास करता है और उस पर ही बैठकर बाट...