प्रभावी संसदीय लोकतंत्र हेतु युवाओं का राजनैतिक नेतृत्व प्रशिक्षण उपयोगी - अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल, मंगलवार, 31 अक्टूबर, 2023 । एम.आई.टी. वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे से चुनाव अध्ययन हेतु मध्य प्रदेश के दौरे पर आये छात्र-छात्राओं के दल को श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधान सभा द्वारा संबोधित किया गया।
संसद एवं राज्य विधान मण्डल लोकतांत्रिक व्यवस्था संचालन के मुख्य केन्द्र हैं। इन विधायी संस्थाओं में जनता के द्वारा जितने योग्य प्रत्याशी सदस्य के रूप में चुने जायेंगे, उतनी ही लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रभावी ढंग से देश-प्रदेश के विकास में प्रभावी भूमिका निभा सकेगी। यदि युवा एवं योग्य व्यक्ति राजनीति में प्रशिक्षण लेकर जनप्रतिनिधि बनते हैं, तो निश्चित ही यह संसदीय लोकतंत्र को प्रभावी बनाने के हित में है।
यह उदगार मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह द्वारा MIT World Peace University के अंतर्गत संचालित School of Government, Pune से आये Master's Programe in political Leadership & Government के छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
इस संवाद कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा संसदीय एवं विधानमण्डल में विधि निर्माण प्रक्रिया, बजट, लोकहित के विषय सभा में लाने की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर विद्यार्थियों का प्रबोधन किया गया।
तत्पश्चात् स्नातकोत्तर प्रोग्राम के छात्र-छात्राओं द्वारा संसदीय पद्धति एवं विधान सभा की कार्यवाही के संबंध में अनेक प्रश्न् पूछे गये, जिनका समाधान प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर MIT विश्वविद्यालय के संचालक डॉ. के. गिरीशन, प्रो.नीलम पंडित, डॉ.वी.लेनिन कुमार, प्रोग्राम डायरेक्टर, श्री संकल्प सिंघई, ओ.एस.डी. एवं अन्य सदस्यों द्वारा प्रमुख सचिव, विधान सभा का सम्मान भी किया गया। उल्लेेखनीय है कि, MIT School देश में एकमात्र संस्थान है, जहां राजनैतिक नेतृत्व एवं शासन व्यवस्था के संबंध में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।
Comments