उज्जैन। श्री रणछोडदास जी बापु चैरिटेबल हॉस्पिटल, राजकोट द्वारा समूचे मध्यप्रदेश में गरीब और जरूरतमंद मोतियाबिंद के मरीजों के उपचार के लिए बदनावर जिला धार में 30000 से अधिक मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लक्ष्य के संकल्प के साथ इस विराट शिविर के आयोजन को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिनांक 20-10-2023, शुक्रवार को दोपहर 4:00 बजे कोठी रोड स्थित प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता हुई।
मानव धर्म के महान प्रणेता परम पूज्यपाद सद्गुरुदेव श्री रणछोडदास जी बापू श्री की प्रेरणा से श्री रणछोडदास जी बापु चैरिटेबल हॉस्पिटल, राजकोट के तत्वावधान में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लाभार्थ निशुल्क विशाल मोतियाबिंद उपचार शिविर का आयोजन दिनांक 19-10-2023 से 19-03-2024 तक बदनावर जिला धार स्थित सरदार पटेल हॉस्पिटल पर रखा गया है।
परम पूज्य श्री रणछोडदास जी महाराज श्री ने 1946 में किसी वृद्ध मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित मरीज को अंधत्व का शिकार होकर चोटिल हो जाने से द्रवित होकर मोतियाबिंद के उपचार का संकल्प लिया और अपने संकल्प को मूर्त रूप देते हुए 1950 में पहली बार मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के सेवा कार्य का आयोजन किया और इस पुनीत कार्य को नेत्र यज्ञ के रूप में स्थापित किया। परम पूज्य श्री रणछोड़दास जी बापू श्री ने भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों विशेषकर देहातो मे नेत्र यज्ञ का आयोजन किया जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को पुन: नेत्र ज्योति प्राप्त हुई और उनका जीवन प्रकाशमय हुआ।
Comments