उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईआईपीएस) विभाग द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के उर्विश तोषनीवाल द्वारा विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट टॉक में जानकारी दी गई कि , "माइक्रो फाइनेंस की मदद से विगत वषों में ऐसे कई क्षेत्रो में महिलाओ को सुरक्षित निवेश विकल्प उपलब्ध करवाएं जा रहे है जो महिलाओ को सशक्त बनाने में मदद करते है"।
कैंपस ड्राइव में जेएनआईबीएम डिपार्टमेंट से राजपाल सिंह और माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से बीकॉम के विद्यार्थी अनिल आंजना का चयन हुआ।
अतिथियों का स्वागत डॉ नागेश पाराशर (समन्वयक), द्वारा किया गया। विभाग के शिक्षकगण डॉ नेहा वर्मा, डॉ निधि चौहान एवं डॉ टीना यादव मौजूद रहे। जानकारी विभाग के निदेशक डॉ. एस.के. मिश्रा द्वारा दी गई।
Comments