राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर रहा विजेता और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर उपविजेता
विजेता टीम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर |
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का संयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा किया गया। क्षीरसागर कुश्ती एरिना में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय थे। विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा थे। स्पर्धा का प्रतिवेदन आयोजन के संगठन सचिव और निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे ने प्रस्तुत किया।
राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों के 250 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की और शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया।
आयोजन में अतिथियों द्वारा वरिष्ठ क्रीडा अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उज्जैन जिला कुश्ती संघ द्वारा निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ वीरेंद्र चावरे एवं श्री विक्रम डाबी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलानुशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं विद्यार्थी कल्याण अधिष्ठाता डॉ एस.के. मिश्रा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की मंगलकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आर के कौरव, श्रीमती संगीता कारलेकर, श्री संजीत राय, श्री नमन सारस्वत, डॉ के पी नरूका, डॉ आयुष त्रिवेदी, श्री पी एन परमार, डॉ भूषण केकरे, श्री प्रवेश यादव, श्री दिनेश चौधरी, श्री अभिषेक शर्मा, श्री कृष्ण पाल सिंह परिहार, कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री उमेश ठाकुर, श्री लीलाधर जाधव, श्री वेद प्रकाश ज्वाला, श्री महेश ठाकुर, श्री वीरेंद्र निश्चित, डॉ हरीश राजोरिया, श्री विनय प्रजापति, श्री राधेश्याम चौधरी उपस्थित रहे।
कुश्ती की राज्यस्तरीय स्पर्धा में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर विजेता एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर का दल उपविजेता रहा। दोनों टीमों को कप, मैडल एवं प्रमाण पत्र अर्पित किए गए। विभिन्न वजन समूह में विजेता एवं उपविजेता रहे कुश्ती खिलाड़ियों को व्यक्तिगत स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए गए।
संचालन श्री भूषण केकरे ने किया। आभार निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे द्वारा व्यक्त किया गया।
Comments