- चौरसिया समाज के साथ होगा न्याय और मिलेगा राजनीतिक सम्मान - पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
- चौरसिया समाज के लिए भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कुछ घोषणा करें - गौरव चौरसिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष
- चंदेरी में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन" कार्यक्रम के विलंब से शुरू होने के कारण, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में आयोजित चौरसिया समाज के कार्यक्रम में नही पहुँच सके
🙏 द्वारा, शुभम राधेश्याम चौऋषिया, उप-सम्पादक - बेखबरों की खबर 🙏
भोपाल, रविवार, 01 अक्टूबर, 2023 । अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के बैनर तले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में चौरसिया समाज का, चौरसिया सामाजिक महाकुंभ आयोजित किया गया। महाकुंभ में चौरसिया समाज ने राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और बीजेपी से अपना हक मांगा है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने चौरसिया महाकुंभ में शिरकत की। उन्होंने कहा कि, चौरसिया समाज एक सौम्य समाज हैं, अपराधिक समाज नहीं है। कार्यक्रम में श्री कमलनाथ ने कहा कि, चौरसिया समाज के साथ राजनीतिक न्याय होगा और अगर न्याय न हो तो आप राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया का कुर्ता पकड़ लेना। मेरी तरफ से समस्या सुनने और उसके निदान के लिए आपके बीच गौरव रहेंगे।
चौरसिया सामाजिक महाकुंभ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया ने कहा कि, मध्यप्रदेश में ढाई-से-तीन प्रतिशत आबादी चौरसिया समाज की है लेकिन भाजपा और कांग्रेस में उनकी राजनीतिक भागीदारी नहीं है। उन्होंने मंच से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि, लोकसभा/विधानसभा चुनाव में समाज के योग्य व्यक्तियों को टिकिट दिए जाए, सरकार द्वारा "पान विकास निगम" का गठन किया जाए और चौरसिया समाज के योग्य व्यक्ति को उसका अध्यक्ष बनाकर समाज के ही अन्य योग्य व्यक्तियों का चयन कर एक बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए ।
उत्तर प्रदेश सरकार में रहें पूर्व मंत्री श्री कैलाश चौरसिया ने कहा कि, चौरसिया समाज जनता के बीच सेवाभाव से उपस्थित रहने वाला समाज हैं । मैं, स्वयं क्षेत्र में एक दिन में 85 शादियों में उपस्थित रहा हूँ। सभी समाजों के बीच तालमेल बैठाना चाहिए। खुद के व्यक्तित्व को सबल बनाना चाहिए।
जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम सुंदरदास चौरसिया ने कहा कि, यदि बीजेपी-कांग्रेस में चौरसिया समाज की उपेक्षा हो रही हैं, तो समाज के लिए "जनहित किसान पार्टी" टिकिट देने के साथ-ही-साथ, तन-मन-धन से भी साथ खड़ी हैं ।
मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि, चौरसिया समाज पिछड़ा वर्ग का अहम समाज है और इस समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ना चाहिए।
सामाजिक महाकुंभ में अखिल भारतीय कोलकाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश महतो, भारतीय चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय चौरसिया आदि ने एकजुट होकर चुनावों में साथ देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सर्वश्री टी.एन. चौरसिया, शैलेश चौरसिया, अखिल चौरसिया, हरगोविंद चौरसिया - सागर, श्रीराम चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण चौरसिया, राजेंद्र बनारसी, भोपाल जिलाध्यक्ष - केदारनाथ चौरसिया, ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष - प्रदीप लक्ष्य चौरसिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरसिया, कैलाश चौरसिया, रामकृष्ण चौरसिया, एन. डी. चौरसिया, अजय चौरसिया, जीवेश चौरसिया, विकास चौरसिया, रमेश चौरसिया, सूर्यप्रकाश चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष - निधि चौरसिया, दशरथ चौरसिया, आलोक चौरसिया सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विकास चौरसिया ने किया एवं आभार श्री जीवेश चौरसिया ने माना।
■ चंदेरी में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन" कार्यक्रम के विलंब से शुरू होने के कारण, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में आयोजित चौरसिया समाज के कार्यक्रम में नही पहुँच सके
चौरसिया सामाजिक महाकुंभ में चौरसिया समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भी न्यौता दिया था जिस पर सीएम ने आने का भरोसा दिलाया था, समय पक्के तौर पर नही दिया था । लेकिन, प्रतिनिधिमंडल को व्यक्तिगत चर्चा में सीएम ने बताया था कि, 01 अक्टूबर, 2023 के दिन मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित हैं, फिर भी मैं आने की कोशिश करूँगा और अगर आप सहमति दे तो चौरसिया समाज के कार्यक्रम में - मैं, वर्चुअल रूप से शामिल होकर, उसे निश्चित रूप से संबोधित जरूर करना चाहता हूँ, पर,, प्रतिनिधिमंडल ने उसी समय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को वर्चुअल रूप से शामिल होने से इनकार कर दिया था,, जिससे सीएम कार्यक्रम में ना तो वर्चुअल रूप से शामिल हो सके और फिर दूसरा कारण, चंदेरी में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन" कार्यक्रम के विलंब से शुरू होने के कारण, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में आयोजित चौरसिया समाज के कार्यक्रम में नही पहुँच सके ।
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया ने कहा कि, समाज का अधिकतर मतदाता बीजेपी को वोट देता आया हैं, और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी भी कार्यक्रम में आते तो समाज के लोग प्रसन्न होते । लेकिन, हमारी निरन्तर उपेक्षा की जा रही हैं । बेख़बरों की खबर से बातचीत करते हुए, चौरसिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से अपील की हैं कि, वे इस चुनावी माहौल में चौरसिया समाज के लिए भी कुछ घोषणा करें और कुछ घोषणा का क्रियान्वयन, आदर्श आचरण संहिता, लागू होने के पूर्व करें ।
✍ शुभम राधेश्याम चौऋषिया, उप-सम्पादक - बेखबरों की खबर✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments