उज्जैन। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के समन्वयक डॉ विष्णु कुमार सक्सेना ने अपना शोध आलेख अंतरराष्ट्रीय पुस्तक के बुक चैप्टर में प्रकाशित होने पर सफलता प्राप्त की है।
इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए बहु उपयोगी पुस्तक एडवांस्ड इंजीनियरिंग रिसर्च एंड एप्लीकेशन का प्रकाशन आरएम रिसर्च इंटरनेशनल लिमिटेड, सिंगापुर द्वारा किया गया है। इस पुस्तक में विभिन्न देशों अल्जीरिया, जर्मनी, कोलंबिया, मैक्सिको, बहरीन, वियतनाम, आयरलैंड, कोरिया, साउथ अफ्रीका आदि देशों के शोधार्थियों के आलेख के साथ-साथ स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के समन्वयक डॉ विष्णु कुमार सक्सेना का शोध आलेख भी बुक चैप्टर “प्रोटेक्टिंग सेंसिटिव नॉलेज विथ इफेक्टिव प्राइवेसी प्रिजर्वेशन” प्रकाशित किया गया है।
डॉ सक्सेना ने बताया कि इंजीनियरिंग के अत्याधुनिक एवं नवीनतम शोध से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे। आजकल बहुत सारे फ्रॉड हो रहे हैं, जिससे लाखों लोगों का पैसा बर्बाद हो जाता है. इससे बचने में डाटा माइनिंग मदद करता है। पुस्तक में इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों जैसे ब्लॉक चैन, बायोमेट्रिक सेंसर, मशीन लर्निंग, कम्युनिटी मेडिसिन, क्लाउड कंप्यूटिंग, राकेट साइंस आदि विषयों के नवीनतम शोध को प्रकाशित किया गया है।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा, निदेशक प्रोफेसर संदीप कुमार तिवारी ने डॉ सक्सेना की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।
Comments