उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास ने बताया कि, धन्वन्तरि दिवस/धनतेरस/धनत्रयोदशी के पावन अवसर पर आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वन्तरि की पूजा, यज्ञ और 2000 दीपमालाओं के साथ मनाया गया। प्रातः काल महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों ने धन्वंतरी यज्ञ का आयोजन किया। उसके बाद विधि विधान से महाविद्यालय स्थित धन्वंतरी मंदिर में पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया।
शाम को 2000 दीपों को प्रज्ज्वलित कर आयुर्वेद दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे पी चौरसिया ने बताया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत शासन से प्राप्त सभी दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस पावन अवसर पर महाविद्यालय के एलुमिनी एवं शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनिल सराफ, डॉ आई एस सिसोदिया, आर्य समाज के पदाधिकारी श्री ओम जी यादव मौजूद रहे। साथ ही महाविद्यालय के समस्त चिकित्सक, अधिकारी, छात्र छात्राएं कर्मचारियों ने इस पावन अवसर पर भगवान धन्वन्तरि का आशीर्वाद लिया और आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा जनमानस की सहृदय भाव से सेवा करने का संकल्प लिया।
उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments