इंक्यूबेशन सेंटर के साथ जुड़ने के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित
उज्जैन। उज्जैन इंक्यूबेशन सेंटर ने पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के छात्रों को अपने इंक्यूबेशन सेंटर के साथ जुड़ने के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया। इस महत्वपूर्ण संवाद सत्र के दौरान, तकनीकी संवाद के माध्यम से इंक्यूबेशन सेंटर की टीम ने मेंटरशिप, नेटवर्किंग, वित्तीय संरचना, वर्कशॉप्स और प्रशिक्षण सत्र जैसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। उज्जैन इनक्यूब टीम के ही इंजी. श्री वैभव शर्मा ने इन महत्वपूर्ण घटकों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जेएनआईबीएम के निदेशक, प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र मेहता ने उज्जैन इनक्यूब टीम का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें बताया कि नवाचारी विचारों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उज्जैन इनक्यूब टीम ने अपनी उद्यमिक यात्रा में उनके साथ सहयोग करने की उत्सुकता जताई। उज्जैन इनक्यूब के प्रभारी डॉ. करण वर्मा ने प्रतिभागी छात्रों को सफल उद्यमिक यथार्थ में रूप देने और व्यापारिक उद्यमों में सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
अंतिम चरण के स्व-स्फूर्त रोचक, प्रश्न-उत्तर सत्र के दौरान जेएनआईबीएम के छात्रों दीपांशु नागपाल, खुशी जैन, अमन सोनी, कबीर श्रीवास्तव, अपराजित जैन, श्रुति पटैरिया, पृथ्वीराज गुर्जर, चिराग, चिरायु, ट्विंकल व्यास, कविता ने सक्रिय सहभागिता की और प्रश्नोत्तरी सत्र में स्टार्टअप्स और रोजगार समस्याओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को रोचक जानकारी के माध्यम से उत्तरित किया।
पं जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर डॉ धर्मेंद्र मेहता ने आशा जताई कि उज्जैन इंक्यूबेशन सेंटर अपनी वर्तमान और भविष्य की उद्यमिता स्टार्टअप परियोजनाओं से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की आंतरिक उद्यमिक आकांक्षाओं को प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक सक्रियता से सतत विचारों,संसाधनों से भी संपोषित करता रहेगा। इस अभिनव सत्र में छात्रों को इंक्यूबेशन टीम ने एक औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव से समाप्त करते हुए उम्मीद व्यक्त की कि, वे स्व कौशल को लेकर अपनी ज्ञान क्षमताओं को पल्लवित करते रहे, इस जागरूकता सत्र में जेएनआईबीएम के अधिसंख्य छात्रों ने इसमें भाग लिया और उज्जैन इनक्यूब के साथ नवीन साझेदारी के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे कौशल विकास प्रयासों को बढ़ावा देवे।
उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इस अभिनव आयोजन के संपन्न पर हर्ष व्यक्त करते हुए ऐसे और आयोजनों की आवश्यकता को बढ़ावा देने की सार्थकता को रेखांकित किया।
Comments