शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में आयुष विभाग अंतगर्त भारत सरकार के भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग से दो नवीन विषयों, पंचकर्म में एम. डी. एंव प्रसूति तंत्र में एम.एस. (स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम) प्रारंभ करने की अनुभति प्राप्त
उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में आयुष विभाग अंतगर्त भारत सरकार के भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग से दो नवीन विषयों, पंचकर्म में एम. डी. एंव प्रसूति तंत्र में एम.एस. (स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम) प्रारंभ करने की अनुभति प्राप्त हो गई है । इसी सत्र 2023-24 से ही दोनो विषयो में स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम में 3-3 सीटो पर छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकेगें ।
प्रधानाचार्य डा. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालय में पूर्व से 03 विषयो में स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमं संचालित है । 02 नवीन विषयो में मान्यता प्राप्त होने से अब 05 विषयो की 17 सीट्स पर स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश दिये जा सकेगें। उन्होने बताया कि प्रमुख सचिव आयुष एवं आयुक्त आयुष श्रीमति सोनाली पोंछे तथा संभागायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन के विशेष प्रयास एवं मार्गदर्शन से 02 नवीन विषयो में मान्यता प्राप्त करना संभव हो सका। महाविद्यालय में 20 वर्ष पश्चात नवीन विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त हुई है।
Comments