उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के शिक्षक डॉक्टर अरविंद शुक्ला के मंगलवार की सुबह असामयिक दुखद निधन से शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके दुखद निधन पर विक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर में हुई शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी सम्मिलित रहे।
मंगलवार की मध्याह्न में प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ शुक्ला 54 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार रीवा जिले में उनके गृह नगर में किया गया। डॉ शुक्ला का जन्म 27 जुलाई 1969 को रीवा में हुआ था। उज्जैन में 1996 में उच्च अध्ययन के लिए आये डॉ शुक्ला ने पीएचडी प्रोफेसर शरद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला से की। उन्होंने एक सौ से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए। उन्होंने 20 से अधिक उच्च स्तरीय पुस्तकों का लेखन किया। उन्होंने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जैसे फास्ट ट्रैक, यंग साइंटिस्ट्स आदि प्राप्त किए। कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट उन्होंने किए जो गैल, एनवीडीए आदि द्वारा करवाए गए।
शोकसभा एवं पुष्पांजलि 23 नवम्बर को शलाका दीर्घा सभागार में होगी
प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के प्राध्यापक डॉ.अरविंद शुक्ला के आकस्मिक निधन पर दिनांक 23 नवम्बर 2023 को शलाका दीर्घा सभागार, माधव भवन, विक्रम विश्वविद्यालय में शाम 4.00 बजे शोक सभा एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
Comments