उज्जैन । कायस्थ समाज के अराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त को कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान अन्नकूट का भोग लगा कर महाआरती की गई। इस अवसर पर हजारों की तादाद में लोग दीप दान करने आए, उनको प्रसाद वितरण किया गया। कार्तिक पूर्णिमा को कायस्थ समाज एक उत्सव के रूप में मनाता है। समाज के लोगो ने घाट पर दीप दान भी किया। भगवान चित्रगुप्त जी का पूजन व महाआरती पुजारी जगदीश चंद्र दुबे , मयंक दुबे , कौशल दुबे के आचार्यत्व में की गई ।
कायस्थ समाज के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को शाम 5 बजे कायस्थ समाज के द्वारा छोटे पुल क्षिप्रा तट स्थित चित्रगुप्त घाट पर अन्नकूट का भोग लगाया गया। 56 तरह के पकवान की सुगंध से दीप दान करने आने वाले श्रद्धालुओं की मंदिर पर दर्शन करने के लिए कतार लगी रही।
दीपदान से बड़ी घाट की रौनक
हजारों की संख्या में क्षिप्रा तट स्थित चित्रगुप्त घाट पर लोग दीपदान करने पधारे जिससे घाट की रौनक देखने में बड़ा मनोरम लग रहा था । महाआरती एवं अन्नकूट की व्यवस्था संजय श्रीवास्तव , अशीष अष्ठाना, चंद्र मोहन श्रीवास्तव , रक्षा अष्ठाना, श्वेता श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव ने संभाली ।
Comments