उज्जैन। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीस (आई.आई.पी.एस. / एमबीए) विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अरिहंत कैपिटल मार्केट लिमिटेड द्वारा केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें अरिहंत कैपिटल मार्केट लिमिटेड से आए श्री अनिरुद्ध शर्मा (कॉरपोरेट ट्रेनर एंड डेवलपमेंट ऑफिसर) द्वारा दो दिवसीय केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया।
प्रथम दिवस कैरियर गाइडेंस सेमिनार एवं द्वितीय दिवस इंटर्नशिप और चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में लगभग संस्था के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्था के डायरेक्टर डॉ. एस. के. मिश्रा ने बताया कि, संस्था में लगातार कई कंपनियां आ रही है, साथ ही कई विद्यार्थियों का चयन भी हो रहा है , अल्प समय में उद्योग जगत में आया आई.आई.पी.एस विभाग बहुत ही तेजी से अपनी पहचान बनाता जा रहा है।
शुभम चौऋषिया ने बताया कि, कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था के समन्वयक डॉ. नागेश पाराशर एवं आभार डॉ. टीना यादव द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक डॉ. नेहा वर्मा एवं डॉ. निधी चौहान भी मौजूद रहे।
Comments