विक्रम विश्वविद्यालय में होगा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के 108वें एपिसोड का जीवंत प्रसारण
31 दिसम्बर, प्रातः 10:00 बजे विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में होगा मन की बात का जीवंत प्रसारण एवं परिसंवाद
उज्जैन। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के 108वें एपिसोड का जीवंत प्रसारण एवं परिसंवाद का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के शलाका दीर्घा सभागार में दिनांक 31 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10 बजे शलाका दीर्घा सभागार में होगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर के सुधीजनों, शिक्षाविद, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य,अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी और विद्यार्थीगण से सहभागिता का अनुरोध विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे ने किया है।
Comments