आज शनिवार को भी 12 सदस्य पहुंचे विधानसभा, अब तक 142 नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों ने पूर्ण की औपचारिकताएं - प्रमुख सचिव
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल, शनिवार, दिनांक 09 दिसंबर 2023 । मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नये माननीय सदस्यों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आज अवकाश वाले दिन शनिवार को भी विधानसभा का स्वागत कक्ष खोला गया जिसमें कुल 12 माननीय सदस्य निर्वाचन प्रमाण पत्र लेकर विधानसभा पहुंचे। आज माननीय श्री राजेंद्र शुक्ला विधानसभा पहुंचे तथा प्रमुख सचिव से सौजन्य भेंट की तथा प्रमुख सचिव ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । तत्पश्चात श्री शुक्ला ने नवीन विधानसभा गठन संबंधी सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कीं।
विधानसभा पहुंचने वाले अन्य प्रमुख सदस्यों में श्री राजकुमार कर्राह, श्री मनोज चौधरी, श्री विक्रम सिंह, श्री अनिरुद्ध मारू, श्री चैतन्य कश्यप, श्री कमल मर्सकोले, श्री नागर सिंह चौहान, श्री जगन्नाथ सिंह, श्रीमती प्रियंका पेंची, श्री संदीप जायसवाल एवं डॉ मोहन यादव जी ने विधानसभा पहुंचकर सोलहवीं विधानसभा के गठन संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कीं।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments