नवनिर्वाचित सदस्यों की अगवानी उत्साह व सम्मान से की जाये – श्री ए. पी. सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल, शुक्रवार, 01 दिसम्बर, 2023 । सोलहवीं विधान सभा के गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, आगामी 03 दिसम्बर, 2023 को निर्वाचन परिणाम के उपरांत विधान सभा का गठन होगा। नवगठित विधान सभा के निर्वाचित माननीय सदस्यों की अगवानी विधान सभा सचिवालय में पूर्ण उत्साह एवं सम्मान के साथ की जाए। यह उद्गार श्री ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा ने आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये व्यक्त किये।
प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा उल्लेख किया गया कि, हमारा सचिवालय का विशिष्ट स्थान है जिसकी गरिमा हम सभी को अपने कार्य व्यवहार से बनाये रखनी है, साथ ही निर्वाचन उपरांत इस सचिवालय में आने वाले सभी माननीय सदस्यों के साथ सम्मान एवं शालीनता का व्यवहार करते हुये उन्हें सहयोग प्रदान किया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, विधान सभा ने अवगत कराया कि, नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों के लिये विधान सभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक 2 में ‘’स्वागत कक्ष’’ अगामी 05 दिसम्बर, 2023 से प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रमाण-पत्रों की जांच करने के साथ उन्हें परिचय पत्र एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी। इसी तरह विधायक विश्राम गृह में व्यवस्था रहेगी। इस कार्य हेतु सभी संबंधित शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण तैयारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। यह निर्देश प्रमुख सचिव द्वारा वन्देमातरम गायन के बाद उद्बोधन में दिये गये।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments