भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में भारतीय भाषा उत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसकी शुरुआत ‘मेरी भाषा, मेरा हस्ताक्षर’ अभियान रहा। ‘मेरी भाषा, मेरा हस्ताक्षर’ कार्यक्रम में निटर में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों, तथा संस्थान के संकायगण, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी-अपनी भाषाओं में हस्ताक्षर करके सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती मीनू पाण्डेय द्वारा भारतीय भाषाएँ : गंतुक भारत से आगंतुक भारत की और विषय पर विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि, अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अधिक से अधिक भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने तथा अन्य भाषा के प्रति प्रेम और आनंद की अनुभूति के लिए भाषाई सौहार्द विकसित करने की आवश्यकता है।
निदेशक प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी ने कहा कि, विविध भाषाओं को भारतीय सांस्कृतिक चेतना के रूप में जानने समझने व अपनाने की आवश्यकता है। तथा इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मातृभाषा को बढ़ावा देना, बहुभाषावाद को मजबूत करना और लोगों में विविधता में एकता की भावना को बढ़ावा देते हुए अधिक भाषाओं को सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है। दुसरे सत्र में कई संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। संस्थान के सदस्यों ने काव्य पाठ, व्यंग्य कविताओं एवं नृत्य के द्वारा समारोह को भव्य बनाया। उक्त अवसर पर संस्थान के संकायगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments