◼️ विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर के निमंत्रण पर दी सहमति
◼️ 9−10 जनवरी 2024 को होगा प्रबोधन कार्यक्रम
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भाेपाल, शनिवार, 30 दिसंबर, 2023। मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 एवं 10 जनवरी 2024 को मध्यप्रदेश विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विगत दिवस अपने दिल्ली प्रवास के दाैरान लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला से भेंट कर उन्हें प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। स्पीकर श्री ओम बिरला ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला 9 जनवरी को प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विधानसभा सदस्यों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
उद्घाटन सत्र 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में लोकसभा स्पीकर श्री बिरला के अलावा विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संसदीय कार्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार भी अपने विचार रखेंगे।
दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों एवं अन्य जानकारी के बारे में बताया जाएगा।
Comments