उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की सांख्यिकी अध्ययनशाला एवं कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वाधान में विकसित स्वस्थ भारत @2047 के अंतर्गत हार्टफुलनेस संस्था के द्वारा "विद्यार्थी जीवन कैसे आनंदमय बनाएं" विषय पर केंद्रित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेश टेलर, विभागाध्यक्ष, कृषि विज्ञान अध्ययनशाला ने की। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ. स्मिता भवालकर, पूर्व कार्यपरिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन थीं। डॉ भवालकर ने बताया कि अपनी शक्ति का उपयोग सही दिशा में करके हम अपने राष्ट्र को विकसित बना सकते हैं। उन्होंने हार्टफुलनेस संस्था के बारे में और उसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग कर विकसित भारत में अपना योगदान दे सकते हैं।
कार्यशाला के विशेष वक्ता श्री निखिल पाल, टीसीएस कंपनी ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को आने वाली 12 जनवरी 2024 को होने वाले मेगा इवेंट की जानकारी दी। यह स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को ध्यान का महत्व बताया और एकाग्रता बढ़ाने के लिए कई एक्टिविटी करवाई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह घोष ने किया एवं आभार डॉ. रुचि यादव ने माना। कार्यक्रम में सांख्यिकी अध्ययनशाला एवं कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के डॉ राजेश परमार, डॉ अनीता यादव, श्री मृणाल एवं शैलेंद्र भार्गव उपस्थित रहे।
Comments