22 विधाओं में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 7 जिलों के 350 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में अंतरजिला युवा उत्सव 17 से 18 जनवरी 2024 तक होगा, जिसमें परिक्षेत्र के सात जिलों के लगभग साढ़े तीन सौ विद्यार्थी भाग लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं। युवा उत्सव में 22 विधाओं के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ये स्पर्धाएं विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार, शलाका दीर्घा सभागार एवं विधि अध्ययनशाला में सम्पन्न होंगी। स्पर्धा आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जो इस उत्सव के सफल आयोजन के लिए सहयोग करेंगी। उत्सव का उद्घाटन समारोह दिनांक 17 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी।
युवा उत्सव का शेड्यूल
Comments