श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 22 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे विक्रम विश्वविद्यालय स्थित विक्रमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होगा
रामजन्मभूमि और श्रीराम के विग्रह की रंगोली बनाई जा रही है विक्रमेश्वर मंदिर में
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिनांक 22 जनवरी 2024 सोमवार को प्रातः 11:30 बजे विक्रमेश्वर महादेव मंदिर परिसर, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा एवं डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर विक्रमेश्वर मंदिर परिसर को मंगल प्रतीकों से सजाया गया है।
परिसर में श्री राम जन्मभूमि और श्रीराम के विग्रह की सुंदर रंगोली विक्रम विश्वविद्यालय की ललित कला अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा बनाई जा रही है। रविवार को मंदिर परिसर में उपस्थित कलाकार विद्यार्थियों को कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस अविस्मरणीय अवसर पर सभी युवा सहभागी बनें।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समस्त सुधीजन, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्ध जन, विभागाध्यक्ष, निदेशकगण, शिक्षक, अधिकारी, शोधकर्ता एवं विद्यार्थीगण की आत्मीय उपस्थिति का अनुरोध किया है।
रंगोली बनाने में जुटे हैं पांच राज्यों के कलाकार विद्यार्थी
श्रीराम जन्मभूमि और श्रीराम विग्रह की रंगोली बनाने के लिए पांच राज्यों - राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और दिल्ली के कलाकार विद्यार्थी अपना योगदान दे रहे हैं। इनके द्वारा लगभग चालीस घण्टे में यह रंगोली बनाई जाएगी। इन कलाकारों में सम्मिलित हैं पंकज सेहरा, नन्दिनी प्रजापति, मुकुल, प्रिंस परमार, अंशी शर्मा, अलका कुमारी, अक्षित शर्मा, लक्ष्मी कुशवाह एवं जगबंधु महतो।
Comments