गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में होंगी राष्ट्रभक्तिपूर्ण गीत, संगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियां
उज्जैन। रावी का संकल्प: सांस्कृतिक स्वराज कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के समस्त छात्रावासों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को दोपहर 03:00 बजे स्वर्ण जयंती सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण गीत, संगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियां की जाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।
यह जानकारी देते हुए विद्यार्थी कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने कार्यक्रम में समस्त सुधीजन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, शोधकर्ता और विद्यार्थी से सहभागिता करने का अनुरोध किया है।
Comments