भारत सरकार द्वारा संचालित भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (ITEC) के अंतर्गत एनआईटीटीटीआर भोपाल द्वारा “महिला उद्यमिता एवं स्टार्टअप नवाचार के माध्यम से सशक्तीकरण" विषय पर कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।कार्यक्रम में बुल्गारिया, इथियोपिया, मंगोलिया, घाना, ताजिकिस्तान और कजाकिस्तान से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि विश्व ने व्यावसायिक उद्यमों में महिलाओं की शक्ति को आभास किया हे की वे ईमानदार, मेहनती और अच्छी योजनाकार होती हैं। वित्त खरीद, उद्यमिता और स्टार्ट-अप योजनाओं के क्षेत्र में थोड़ा सा प्रोत्साहन तथा उपभोक्ता और बाजार के लिए पेशेवर दृष्टिकोण उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल बना सकता है।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो निशीथ दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में व्यवसाय नवाचार, लघु उद्यम शुरू करने की प्रक्रिया, महिला उद्यमियों का व्यक्तित्व, सफल महिलाओं का केस अध्ययन - विश्लेषण, विचार, समूह बनाना, महिला उद्यमियों के साथ बातचीत, व्यवसाय योजना, स्टार्ट-अप नीति आदि पर ट्रेनिंग दी जा रही है।
कार्यक्रम की फैकल्टी डॉ अंजना तिवारी ने बताया कि पार्टिसिपेंट्स को भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भ्रमण कराया गया जहाँ उन्होंने इन्क्यूबेटर, मेकर स्पेस, टिंकर प्रयोगशालाओं महिला उद्यमिता और स्टार्टअप के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को जाना।
Comments