विद्यार्थियों को परीक्षा के समय किसी प्रकार की मानसिक पीड़ा या तनाव न हो यह सुनिश्चित करना विश्वविद्यालयों का प्रथम दायित्व है - कुलपति प्रोफेसर पांडेय
उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में संचालित विभिन्न परीक्षाओं के औचक निरीक्षण पर पहुचे कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद की।
मंगलवार दिनांक 2 जनवरी को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय परीक्षाओं के औचक निरीक्षण करने के उद्देश्य से प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, वाग्देवी भवन, सुमन मानविकी भवन आदि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। यहां पहुंच कर माननीय कुलपति जी ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण से परीक्षा की जानकारी ली। गौरतलब है कि मंगलवार को परिवहन की हड़ताल थी। माननीय कुलपति जी ने सभी परीक्षा केंद्रों का अवलोकन कर विभागाध्यक्ष से यह जानकारी ली कि कही कोई विद्यार्थी हड़ताल के चलते परीक्षा से वंचित न रहा हो।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी बात को ले कर किसी प्रकार का कोई तनाव न रहे, और उन्हें किसी प्रकार की मानसिक पीड़ा न हो, यह सुनिश्चित करना भी विश्वविद्यालय का ही काम है। माननीय कुलपति जी ने स्वयं परिसर में भ्रमण कर कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में सहायता की।
निरीक्षण के दौरान मौजूद विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हड़ताल का विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।
Comments