विक्रम विश्वविद्यालय में वर्तमान दौर में सांख्यिकी के महत्व विषय पर विशेष व्याख्यान सम्पन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की सांख्यिकी अध्ययनशाला में वर्तमान दौर में सांख्यिकी के महत्व विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस विशेष व्याख्यान में भोपाल से आए प्रोफेसर राजपाल सिंह ने वर्तमान समय में सांख्यिकी की उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निजी, सहकारी एवं सरकारी एवं लगभग सभी क्षेत्रों में सांख्यिकी एवं उसके एक महत्वपूर्ण अवयव डाटा साइंस का उपयोग बहुत किया जा रहा है। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो विकसित भारत के संकल्पना की है उसमें सांख्यिकी का बहुत बड़ा योगदान रहेगा। वर्तमान समय में विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियां सांख्यिकी के विशेषज्ञों को डाटा साइंस के कार्य के लिए अवसर प्रदान कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सांख्यिकी की विभिन्न तकनीक का अध्ययन कर कंप्यूटर का अनुप्रयोग कर दक्षता हासिल करने की बात कही और कहा कि सांख्यिकी ही डाटा साइंस का आधार है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ राजेश टेलर ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश परमार ने किया तथा आभार डॉक्टर रुचि यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ अनीता यादव डॉ. पुष्पेंद्र घोष, डॉ. शोभा मालवीय, मृणाल शाह, विकास खत्री सहित अनेक शोधकर्ताओं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments