भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता दिवस पर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा कि, भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है इसमें मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है।
प्रो त्रिपाठी ने कहा कि मतदान करना हम सबकी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। लोकतंत्र की ख़ूबसूरती यही है कि भारत में एक एक मत की कीमत है। उन्होंने सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अन्य प्रदेशों के सभी नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि सभी मतदाता सूची में अपना नाम आवश्यक रूप से दर्ज करवाएं। हम सभी की अपने देश के लोकतंत्र पूर्ण आस्था है अतः मतदान कर निर्वाचन कि गरिमा को बनाये रखना हमारा दायित्व है।
इस अवसर पर निटर के संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारीगण, प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे ।
Comments