भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के व्यापक ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (मूक्स कोर्सेस) स्वयं पोर्टल पर काफी लोकप्रिय एवं टीचर्स के लिए उपयोगी रहे हैं। निटर भोपाल द्वारा सेल्फ लर्निंग मोड में तीन कैटेगरी में मूक्स कोर्सेस बनाये गए थे जिनमे AICTE द्वारा तकनीकी शिक्षकों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण नीति ,टीचर ट्रेनिंग ,नेशनल रिसोर्से सेंटर के अंतर्गत कोर्सेस का निर्माण किया गया था। इन कोर्सेस को निटर फैकल्टी द्वारा तैयार किया गया है। AICTE द्वारा तकनीकी शिक्षकों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण नीति बनाकर पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजेस के टीचर्स के प्रमोशन के लिए कुछ कोर्सेस को कम्प्लसरी किया गया था ।
निटर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण पहल थी एवं शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों, पहुंच, समानता और गुणवत्ता को प्राप्त करने में सहायक रही है। तकनीकी शिक्षा समग्र शिक्षा प्रणाली में एक बड़ा योगदान देती है और राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसी स्थिति में तकनीकी शिक्षकों की भूमिका उनका अपग्रेडेशन एवं ट्रेनिंग बहुत जरुरी है। निटर भोपाल ने अभी तक लगभग 18 मूक्स कोर्सेस का निर्माण किया है जिसके माध्यम से लगभग 2 लाख टीचर्स ने लाभ प्राप्त किया है। निटर भोपाल ने सीनियर टीचर्स के लिए जनवरी माह से 4 नए एडवांस मूक्स कोर्सेस को स्वयं प्लेटफार्म पर स्टार्ट किया है जिनमे रिसर्च इनोवेशन एंड सोशल रेलेवेंस, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, डेवलपिंग एकेडेमिक मैनेजमेंट एंड लीडरशिप ,एक्रेडिटेशन सिस्टम एंड रैंकिंग फ्रेमवर्क शामिल हैं जिनके कोऑर्डिनेटर प्रो आर के दीक्षित, प्रो पी के पुरोहित, प्रो आशीष देशपांडे एवं प्रो संजय अग्रवाल हैं।
इस कोर्सेज में निटर भोपाल के अन्य संकाय सदस्यों एवं विशेषज्ञों ने भी अपना योगदान दिया है। इन सभी कोर्सेस के वीडियो लेक्चर्स निटर के स्टूडियो में रिकॉर्ड किये गए हैं।
Comments