संसद व विधानमण्डल कार्यवाही के प्रसारण की भाँति समितियों हेतु विचार योग्य : प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल/मुंबई । अखिलभारतीय पीठासीन अधिकारियों तथा भारत के विधायी निकायों के प्रमुख सचिव/सचिवों के तीन दिवसीय सम्मेलन का सोमवार, 29 जनवरी, 2024 को मुंबई में समापन हुआ।
विधान मण्डल सचिवों के सम्मेलन सत्र में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा ने विचार व्यक्त कर उल्लेख किया कि, वर्तमान में संसद के सदनों एवं विधान मंडलों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा रहा है, परंतु विधायी समितियों की कार्यवाही प्रतिवेदन तक गोपनीय मानी जाने से सभापति या समिति सदस्य मीडिया को जानकारी नहीं दे सकते। इस पर कतिपयवार सदस्य विशेषकर प्रतिपक्ष के सदस्य व लोकलेखा के सभापति इस पर जोर देते हैं इसलिए इस संबंध में आज के परिप्रेक्ष में प्रक्रिया निर्धारण आवश्यक है।
सत्र की अध्यक्षता कर रहे लोक सभा महासचिव ने सहमति के साथ कहा कि, श्री सिंह द्वारा उठाया गया विषय सामयिक है इस संबंध में निराकरण हेतु अवश्य ही भविष्य में विचार किया जायेगा। प्रमुख सचिव महोदय के साथ श्री एम. एल. मनवानी, अवर सचिव द्वारा भी इस सम्मेलन में सहभागिता की गई।
तत्पश्चात् सिद्धि विनायक दर्शनकर अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर मुंबई में समुद्र पर निर्मित विशाल अटल सेतु, जिसका शुभारंभ हाल में माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया, का अवलोकन सम्मेलन में उपस्थित डेलीगैट्स द्वारा किया गया तथा इसके कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments