उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के उपकुलसचिव डॉ डी के बग्गा के पिताजी का प्रभुमिलन 26 जनवरी शुक्रवार को हो गया। चक्रतीर्थ पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल में कुलसचिव एवं माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन में प्राचार्य के पद पर कार्य किया।
कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने शोक व्यक्त किया। शोक सभा में डॉ हरीश व्यास, डॉ विष्णु कुमार सक्सेना, डॉ धर्मेंद्र मेहता, डॉ उमेश कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव श्री वीरेंद्र उच्वारे, श्री गौरीशंकर बरार, श्री अजीत बुखारिया सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments