प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मध्य निषेध संकल्प दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उज्जैन ऋषि नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में 30 जनवरी 2024 को मध्य निषेध संकल्प दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्रह्मा कुमारीज में आए हुए भाई बहनों से प्रतिज्ञा करवाई और शपथ पत्र भरवाया , जिसमें ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने बताया कि राजयोग मेडिटेशन से हमारे मस्तिष्क में डोपामिन हार्मोन स्रावित होता है यह हार्मोन अंतर मन में आनंद और खुशी का संचार करता है जिससे अंदर में संतोष जागृत होता है और नशा करने की इच्छा धीरे-धीरे कम होने लगती है।
आदरणीय उषा दीदी जी ने नशा मुक्ति प्रदर्शनी द्वारा सभी को नशा करने के कारण एवं दुष्परिणाम से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में 50 लोगों ने भाग लिया।
Comments