आजकल खेलों में पढ़ाई से ज्यादा रोजगार व आय के अवसर - प्रो. सी. सी. त्रिपाठी
भोपाल। देश के चारों राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई एवं कोलकाता की संयुक्त 14वीं इंटर निटर स्पोट्स मीट का आयोजन एन.आई.टी.टी.टी.आर चंडीगढ़ में किया जा रहा हैं। इस स्पोर्ट मीट में चारों संस्थानों से लगभग १०० से ज्यादा खिलाडी भाग ले रहे हैं। स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता व स्वागत उद्बोधन एन.आई.टी.टी.टी.आर चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. बी आर गुर्जर ने दिया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि के रूप में इंटरनेशनल राइफल शूटर चाहत दीप कौर उपस्थित थी।
स्पोर्ट मीट के उद्घाटन अवसर पर विशेष अतिथि एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने कहा कि “पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब आज के दौर में ये उक्ति सही नहीं हैं क्योंकि आजकल खेलों में पढ़ाई से ज्यादा रोजगार व आय के अवसर मौजूद हैं। इस कहावत के विपरीत वर्तमान में खेलों में हजारों खिलाड़ी सफल हैं जबकि इनमें से अधिकतर खिलाड़ी पढ़ाई में कमतर रहे हैं। खेल आपको कार्य-जीवन संतुलन हासिल करने में भी मदद करता हैं, अधिकांश लोग कार्यस्थल में टीम-खेल गतिविधि का हिस्सा बनना चाहते हैं जो उन्हें तनाव मुक्त जीवन जीने में मदद करे।
इसी के लिए हमारा संस्थान, कर्मचारियों के लिए संस्थान परिसर में खेल सुविधा विकसित करने की दिशा में लगातार काम कर रहा हैं। एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल की स्पोर्ट्स टीम का नेतृत्व प्रो. संजय अग्रवाल द्वारा किया जा रहा हैं।
Comments