अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर होगा 21 फरवरी को विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में मेरी मातृभाषा, मेरा स्वाभिमान पर केंद्रित विशिष्ट परिसंवाद और व्याख्यान सत्र
विद्यार्थियों के लिए होगी मातृभाषा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित भाषण प्रतियोगिता
उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाग्देवी भवन में हिंदी अध्ययनशाला, ललित कला अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 फरवरी, बुधवार को मध्याह्न 12:30 बजे मेरी मातृभाषा, मेरा स्वाभिमान पर केंद्रित विशिष्ट परिसंवाद एवं व्याख्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, भोपाल के सौजन्य से विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विद्यार्थियों के लिए 'मातृभाषा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास' पर केंद्रित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को तीन मिनिट का समय दिया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित होने के लिए प्रबुद्धजनों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अनुरोध किया है।
Comments