नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली इकाई मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति क्षैत्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी विश्व में नागरी लिपि एवं हिन्दी भाषा का बढ़ता प्रभाव विषय पर दि. 25 फरवरी रविवार को प्रातः 10.30 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर सरदारपुर जिला धार में आयोजित होगी।
यह जानकारी मध्यप्रदेश संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली भारत शासन के शिक्षा मंत्रालय से अनुदान प्राप्त संस्था है। जो नागरी लिपि एवं हिन्दी भाषा का प्रचार कार्य करते है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री जयंत जोशी शिक्षाविद् धार, विशिष्ट अतिथि प्रो. लीगलसिंह अलावा, प्राचार्य शा. महाविद्यालय राजगढ़ एवं प्रो. मंजू पाटीदार, प्राचार्य शा. महाविद्यालय कानवन, मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार भार्गव आईएएस भोपाल(प्रदेशाध्यक्ष नागरी लिपि परिषद) अध्यक्षता श्री भारद्वाज जयशंकर उपाध्याय अध्यक्ष अभिभाषक संघ, विशिष्ट वक्ता श्री जब्बारसिंह प्राचार्य सी एम राईज स्कूल होंगे। समारोह के आयोजक श्री बृजेन्द्रसिंह कुशवाह एवं संचालक सुश्री प्रतिमासिंह प्रदेश सचिव होगी। संगोष्ठी में साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों एवं नागरिकों से उपस्थित होकर सहयोग की अपील नागरी लिपि परिषद मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों ने की है।
Comments