परीक्षाएं सुचारु रूप से संचालित हो यह विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी प्राथमिकता - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
मंगलवार दिनांक 21 फरवरी को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने किया परीक्षाओं का औचक निरीक्षण
उज्जैन । दिनांक 21 फरवरी 2024, मंगलवार को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय सुमन मानविकी में संचालित परीक्षाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में दो पालियों में एल एल एम, एलएलबी, एमबीए आदि की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। मंगलवार दोपहर माननीय कुलपति जी परीक्षा के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, केंद्राध्यक्ष डॉ संग्राम भूषण, डॉ राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर आदि सहित अनेक प्राध्यापक इस अवसर पर उपस्थित थे।
केंद्र पर पहुंच कर माननीय कुलपति जी ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया और केंद्राध्यक्ष डॉक्टर संग्राम भूषण से कहा कि परीक्षा का सुचारु रूप से संचालन करवाना विश्वविद्यालय का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है। परीक्षा में जुटी समस्त टीम को बहुत ध्यानपूर्वक यह काम संपन्न करे। साथ ही ध्यान रखे कि विद्यार्थियों को भी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की कोई समस्या न हो। परीक्षा भी अच्छे से संचालित हो।
Comments