आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में पोलैंड से पधारे प्रोफेसर क्रिस्टाॅफ स्टेक ने योग विषय पर व्याख्यान प्रदान किया
उज्जैन। आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन के कांफ्रेंस हॉल में पोलैंड से उज्जैन पधारे प्रोफेसर क्रिस्टाॅफ स्टेक के द्वारा योग विषय पर व्याख्यान प्रदान किया गया प्रोफेसर क्रिस्टाॅफ स्टेक पोलैंड में मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं और वे विगत 30- 40 वर्षों से लगातार भारत में आते हैं तथा योग के व्याख्यान देते हैं ।
शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में उन्होंने सूर्य नमस्कार पर विशिष्ट व्याख्यान दिया , इसके अलावा आहार के बारे में विस्तृत ज्ञान प्रदान किया साथ ही जल के महत्व के बारे में अपने दृष्टिकोण व्यक्त किये ।
उक्त व्याख्यान में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे । उक्त व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे पी चौरसिया द्वारा किया गया तथा स्वस्थवृत्त विभाग में डॉ निरंजन सराफ द्वारा उक्त व्याख्यान को संपन्न कराया गया ।
Comments